Thursday, October 13, 2022

गगनांचल

 गगनांचल
आजाद भवन, इंद्रप्रस्थ एस्टेट
नई दिल्ली-110002
Email- pohindi.iccr@nic.in

Thursday, October 30, 2008

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

Friday, June 27, 2008

हंस

हंस सन १९३३ ई० में प्रेमचन्द ने इसका काशी विशेषांक बडे परिश्रम से निकाला। वे सन १९३० से १९३६ तक इसके संपादक रहे। उसके बाद जैनेन्द्र और शिवरानी देवी ने इसका संपादन प्रारम्भ किया। इसके विशेषांकों में "प्रेमचन्द स्मृति अंक", "एकांकी नाटक अंक"१९३८, "रेखाचित्र अंक", "कहानी अंक", "प्रगति अंक" तथा "शान्ति अंक" विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। जैनेन्द्र और शिवरानी देवी के बाद इसके संपादक शिवदान सिंह चौहान और श्रीपत राय फिर अमृतराय और फिर नरोत्तम नागर रहे।
बहुत दिनों बाद सन १९५९ ई० में उसका वृहत् संकलन रूप सामने आया जिसमें बालकृष्णराव और अमृत राय के संपादकत्व में आधुनिक साहित्य और उससे सम्बंधित नवीन मूल्यों पर विचार किया गया।

माधुरी

माधुरी पत्रिका का प्रकाशन अगस्त १९२१ ई० में लखनऊ से हुआ। इसके संपादक विष्णुनारायण भार्गव थे। प्रारम्भ में कई वर्ष तक इसके संपादक दुलारेलाल भार्गव और रूपनारायण पाण्डेय थे। बादमें प्रेमचन्द और कृष्णबिहारी मिश्र ने इसका संपादन किया। इसके अतिरिक्त कुछ समय तक इसका संपादन जगन्नाथदास रत्नाकर और ब्रजरत्नदास भी करते रहे। १९२५ में कुछ समय तक आचार्य शिवपूजन सहाय ने भी इसका संपादन किया। हिन्दी की प्रारम्भिक पत्रिकाओं में "[[सरस्वती पत्रिकासरस्वती]]" के साथ ही "माधुरी पत्रिका माधुरी" की गणना होती है। अमृतलाल नागर ने भी मेरी प्रिय कहानियाँ में लिखा है कि उनकी पहली कहानी १९३४ में माधुरी में छपी थी।

मर्यादा

मर्यादा पत्रिका का पहला अंक नवम्बर सन [[१९१०]] ई० में [[कृष्णकान्त मालवीय]] ने 'अभ्युदय' कार्यालय प्रयाग से इसे प्रकाशित हुआ था। इसके प्रथम अंक का प्रथम लेख 'मर्यादा' शीर्षक से [[पुरुषोत्तमदास टण्डन]] ने लिखा। १० वर्षों तक इस पत्रिका को प्रयाग से निकालने के बाद कृष्णकान्त मालवीय ने इसका प्रकाशन [[ज्ञानमण्डल काशी]] को सौंप दिया। सन १९२१ ई० से श्री शिवप्रसाद गुप्त कस संचालन में और सम्पूर्णानन्द जी के संपादकत्व में "मर्यादा" ज्ञानमण्डल से प्रकाशित हुई। असहयोग आन्दोलन में उनके जेल चले जाने पर धनपत राय [[प्रेमचन्द]] स्थानापन्न संपादक हुए। पत्रिका का वार्षिक मूल्य ५ रुपए तथा एक प्रति का २ आना था। इसका आकार १० * ७ था। मर्यादा अपने समय की सर्वश्रेष्ट मासिक पत्रिका थी। प्रेमचन्द की आरम्भिक कहानियाँ इसमें प्रकाशित हुईं। सन [[१९२३]] ई० में यह पत्रिका अनिवार्य कारणों से बन्द हो गई। इसका अन्तिम अंक प्रवासी विशेषांक के रूप में [[बनारसीदास चतुर्वेदी]] के सम्पादन में निकला, जो अपनी विशिष्ट लेख सामग्री के कारण ऍतिहासिक महत्त्व रखता है।

Thursday, June 26, 2008

चाँद

चाँद पत्रिका का प्रकाशन सन १९२३ में इलाहाबाद से हुआ। इसके संपादक नंद गोपाल सिंह सहगल, महादेवी वर्मा, नन्द किशोर तिवारी रहे। कुछ दिनो तक इसका संपादन मुंशी नवजादिक लाल ने किया था। इस पत्रिका में नारी जीवन से सम्बंधित चर्चा अधिक रहती थी। ‘चाँद’ का मारवाणी अंक अपने समय में बहु चर्चित रहा। साहित्यिक होते हुए भी इस में समाज सुधार की प्रवृत्ति बलवती रही। इसका एक विशेषांक ‘फाँसी’ नाम से भी प्रकाशित हुआ था।

-(डा0 हरदेव बाहरी, साहित्य कोष, भाग-2, पृ0-184)

Saturday, November 05, 2005

हिन्दी की पत्रिकाएँ

हिन्दी की पत्रिकाएँ जिनमें आप अपनी रचनाएँ प्रकाशनार्थ भेज सकते हैं-

* मधुमती
राजस्थान साहित्य अकादमी
सेक्टर-4 हिरणमगरी
उदयपुर-313002
दूरभाष/फैक्स 0294-2461717
ई-मेल - sahityaacademy@yahoo.in 

वेब साइट - www.rsaudr.org




* राजभाषा संवाद

संपादक-
डॉ॰ जगदीश व्योम
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति
प्रतिभूति कागज कारखाना,
होशंगाबाद (म.प्र.) 461005



* साक्षात्कार

प्रधान संपादक-
देवेन्द्र दीपक
साहित्य अकादमी,
मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद,
संस्कृति भवन, बाण गंगा,
भोपाल-3 (म.प्र.)




* बालवाणी (बाल साहित्य)
संपादक-
शंकर सुल्तानपुरी
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान
राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन
हिन्दी भवन, महात्मा गांधी मार्ग
लखनऊ (उ.प्र.) २२६००१


* पंजाब सौरभ
निदेशक भाषा विभाग पंजाब
भाषा भवन, पटियाला



* खनन भारती
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
कोल स्टेट, सिविल लाइन्स
नागपुर-440001



* माया इन्डिया
6/395 'माया हाउस'
मालवीय नगर
जयपुर-302017 (राज०)
e-mail- mayaindia2005@hotmail.com
mailto:mayaindia2005@hotmail.com



संपादक / निदेशक
* हरिगंधा
हरियाणा साहित्य अकादमी
कोठी नं० 169, सेक्टर-12
पंचकूला (हरियाणा)-134112


* सम्यक्
संपादक
मदनमोहन उपेन्द्र
ए-10, शान्ति नगर (संजय नगर)
मथुरा- 281001(उ॰प्र॰)


* मेकलसुता (दोहा विधा की पत्रिका)
संपादक-
कृष्णस्वरूप शर्मा 'मैथिलेन्द्र'
गीतांजलि भवन, म॰आ॰व॰ 08आवासीय मण्डल उपनिवेशिका
नर्मदापुरम् (होशंगाबाद)म॰प्र॰ 461001


* सरल चेतना
संपादक-
हेमन्त रिछारिया
कोठी बाजार, होशंगाबाद(म॰प्र॰)


* भारतीय मनीषा
संपादक-
डॉ॰ रमाकान्त श्रीवास्तव
एल॰ 6 \ 96 , अलीगंज,
लखनऊ (उ॰प्र॰)-226024


* हाइकु दर्पण (हाइकु कविता की पत्रिका)
संपादक-
डॉ॰ जगदीश व्योम
बी-12-ए / 58-ए
धवलगिरि
सेक्टर-34
नोएडा-201301


* आजकल
प्रकाशन विभाग
कमरा नं० 120
सूचना भवन, सी०ओ०जी० कॉम्पलेक्स
लोदी रोड, नई दिल्ली-110003


* वर्तमान साहित्य
संपादक-
कुँवरपाल सिंह, नमिता सिंह
28- एम०आई०जी०अवन्तिका-1
रामनगर रोड
अलीगढ़-202001(उ०प्र०)


* सरस्वती सुमन
संपादक-
सुरेन्द्र सिंह चौहान "काका"
मानसरोवर, छिब्बरमार्ग
देहरादून-248001
उत्तरांचल



* समांतर
संपादक-
डॉ॰ इशाक 'अश्क'
तराना
जिला- उज्जैन (म.प्र.)
पिन- 236282



* व्यंग्य यात्रा
(सार्थक व्यंग्य की त्रैमासिकी)
संपादक
प्रेम जनमेजय73- साक्षर अपार्टमेंट्स
ए-3, पश्चिम विहार
नई दिल्ली-110063
E-mail- vyangya@yahoo.com

***